Thursday, March 13News That Matters

Tag: Panwar became a crisis for BJP and Congress

धर्मपुर के धर्म युद्ध में निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पंवार की जनसभाओं में उमड़ रही भीड़, भाजपा और कांग्रेस के लिए संकट बने पंवार

धर्मपुर के धर्म युद्ध में निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पंवार की जनसभाओं में उमड़ रही भीड़, भाजपा और कांग्रेस के लिए संकट बने पंवार

Uncategorized, उत्तराखंड, गांव कनेक्शन, भारत, रिपब्लिक स्पेशल
देहरादून---धर्मपुर के धर्म युद्ध में निर्दलीय प्रत्याशी बीर सिंह पंवार की जनसभाओं में भीड़ उमड़ रही है। ताबड़तोड़ प्रचार में जुटे उनके समर्थकों के हौंसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं। जी तोड़ मेहनत कर पंवार के समर्थक घर -घर प्रचार में जुटे हैं । धर्मपुर विधानसभा में भाजपा से बागी हुए पंवार ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है। भाजपा और कांग्रेस को पंवार संकट में डालते‌ दिखाई दे रहे हैं ।जिस तरह पंवार के लिए हर जगह मात्रशक्ति ,और युवा वर्ग उनके साथ खड़ा हो रहा है । उससे लगता है कि पंवार भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों को भारी नुकसान पहुंचा रहा हैं। जहां भाजपा और कांग्रेस में स्टार प्रचारकों की लंबी सूची है पूरा संगठन और दोनों दिग्गजों का राजनीतिक लंबा अनुभव है , वहीं पंवार के समर्थकों का हौसला बुलंद है। उनकी जनसभाओं में भाजपा के ही वरिष्ठ कार्यकर्ता गिरिराज उनियाल आक्रामक भाषण दे रहे...