
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के बयान पर महाराज का पलटवार कहा दुनियां के साथ बैठकर ही पर्यटन की बात करनी पड़ती है
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के बयान पर महाराज का पलटवार कहा दुनियां के साथ बैठकर ही पर्यटन की बात करनी पड़ती है
*पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए उत्तराखंड आने के इच्छुक इन्वेस्टर*
देहरादून/दुबई।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि दुबई में आयोजित चार दिवसीय अरेबियन ट्रैवल मार्केट (एटीएम) जहाँ दुनियां भर के टूर ऑपरेटर और पर्यटन से जुड़े लोग एकत्र हो रहे हों, ऐसे विश्व स्तरीय आयोजन में उत्तराखंड के प्रतिभाग करने पर उन्हें प्रसन्नता व्यक्त करनी चाहिए थी। उन्हें शायद नहीं पता कि जब पर्यटन को विश्व मानचित्र पर लाने की बात करते हैं तो हमें दुनियां के साथ बैठकर ही बात करनी पड़ेगी।
प्रदेश के पर्यटन मंत्री महाराज ने प्रीतम सिंह के बयान को उनकी अपरिपक्वता और नामझी बताते ...