
धामी सरकार की धार्मिक पर्यटन की योजनाओं से नेपाली प्रतिनिधिमंडल प्रभावित
धामी सरकार की धार्मिक पर्यटन की योजनाओं से नेपाली प्रतिनिधिमंडल प्रभावित
उतराखंड की विकास योजनाओं का अनुसरण करेगा नेपाल
देहरादून 27 जुलाई,
भाजपा को जानो, मिशन के तहत उत्तराखंड आए नेपाली सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने धार्मिक सांस्कृतिक पर्यटन योजनाओं को लेकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ की । साथ ही मानसखंड सर्किल को नेपाल के मंदिरों के साथ पूरा करने की बात कही । इस दौरान भाजपा संगठन की संरचना एवं कार्यकालापों को बारीकी से समझते हुए उपलब्धियों की जमकर तारीफ की।
नेपाली प्रतिनिधिमंडल के दौरे में दूसरे दिन, बलबीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचने पर महिला कार्यकर्ताओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा एवम लोकवंदन के साथ पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया । प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता ...