मंत्री की पहल पर ललित सूरी हॉस्पिटैलिटी ग्रुप ने मिलेट्स श्री अन्न के प्रचार-प्रसार हेतु देश के 12 राज्यों में तथा इंग्लैंड में स्थापित अपने होटल के मीनू में उत्तराखंड के श्रीअन्न को शामिल किया
मंत्री की पहल पर ललित सूरी हॉस्पिटैलिटी ग्रुप ने मिलेट्स श्री अन्न के प्रचार-प्रसार हेतु देश के 12 राज्यों में तथा इंग्लैंड में स्थापित अपने होटल के मीनू में उत्तराखंड के श्रीअन्न को शामिल किया
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में मिलेट्स के प्रसार-प्रसार तथा श्रीअन्न की उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रदेश में मिलेट मिशन का संचालन किया गया है
कृषि मंत्री ने खुशाी प्रकट करते हुए कहा कि आज उत्तराखण्ड का मिलेट एक ब्राण्ड के रूप में स्थापित हो चुका है। मिलेट मिशन के माध्यम से श्रीअन्न को सार्वजनिक वितरण प्रणाली में वितरित किया जाऐगा तथा मिड डे मील में भी इसका उपयोग किया जाएगा।
नई दिल्ली स्थित होटल ललित में आयोजित श्रीअन्न: द् हेल्थी मिलेट कार्यक्रम का शुभारम्भ करते उत्तराखण्ड के कृषि मंत्री गणेश जोशी
कृषि मंत्री गणेश जोशी बोले, देवभूमि उत्तराखण्ड का श्री अन्न स्वास्...