श्री केदारनाथ धाम यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा यात्रा मार्ग में आवश्यक सुविधाओं की लगातार माॅनीटरिंग की जा रही है
श्री केदारनाथ धाम यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा यात्रा मार्ग में आवश्यक सुविधाओं की लगातार माॅनीटरिंग की जा रही है
ताकि केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में यात्रा संबंधी सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु संबंधित अधिकारियों द्वारा तीर्थ यात्रियों को मूलभूत व जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सुलभ संस्था के इंचार्ज धनंजय पाठक ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड से श्री केदारनाथ धाम तक कुल 212 शौचालय बनाए गए हैं जिनके संचालन के साथ ही साफ-सफाई हेतु 220 कार्मिकों की तैनाती की गई है। साथ ही तीर्थ यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुए 30 अतिरिक्त शौचालय बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यात्...