स्वास्थ्य मंत्री ने दिये टीबी मुक्त और आयुष्मान गांव घोषित करने के टारगेट
स्वास्थ्य मंत्री ने दिये टीबी मुक्त और आयुष्मान गांव घोषित करने के टारगेट
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने ली आयुष्मान भव: कार्यक्रम व डेंगू की समीक्षा बैठक
पौड़ी जिले में 15 हजार तक कराये दो अक्तूबर तक रक्तदान में रजिस्ट्रेशन
पौड़ी जिले में हर दिन बनाए जाय 10 हजार आयुष्मान कार्ड: धन सिंह रावत
श्रीनगर।
प्रदेश के माननीय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत जी ने पौड़ी जिले की आयुष्मान भव: एवं डेंगू के संदर्भ में समीक्षा बैठक ली। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री जी ने सीएमओ पौड़ी, मेडिकल कॉलेज प्रशासन, नगर निकायों को को शत-प्रतिशत आभा और आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिये। साथ ही सीएमओ पौड़ी को टीबी मुक्त गांव एवं आयुष्मान गांव घोषित करने का टारगेट दिया। कहा कि 2 दो अक्तूबर को 54 गांव टीबी मुक्त और 325 गांवों को आयुष्मान गांव घोषित किया जाए। इ...