Tuesday, July 22News That Matters

Tag: Harish Rawat’s big allegation said “Now the mystery is understood why the Excise Commissioner was removed”

हरीश रावत का बड़ा आरोप कहा “अब रहस्य समझ में आया कि क्यों आबकारी कमिश्नर को हटाया गया “

हरीश रावत का बड़ा आरोप कहा “अब रहस्य समझ में आया कि क्यों आबकारी कमिश्नर को हटाया गया “

Uncategorized, उत्तराखंड, गांव कनेक्शन, भारत, रिपब्लिक स्पेशल
प्रदेश में आचार संहिता लग चुकी है और अब राजनीतिक वार ज्यादा तीक्ष्ण होने लगे हैं जी हाँ पिछले दिनों जब आचार संहिता लगने से पहले प्रदेश की धामी सरकार ने आईएएस हरीश चंद्र सेमवाल को आपकारी सचिव के साथ-साथ आबकारी कमिश्नर भी बनाया तो हरीश रावत ने इस फैसले पर सवाल खड़े किए और अब हरीश रावत ने उसी आरोप को आगे बढ़ाते हुए एक बड़ा आरोप धामी सरकार पर जड़ दिया है हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर लिखते हुए साफ तौर पर एक बड़ा खुलासा किया है     #आबकारी_कमिश्नर अब रहस्य समझ में आया कि क्यों आबकारी कमिश्नर को हटाया गया? आबकारी कमिश्नर यदि रहते तो सरकार एक ऐसा शासनादेश जिसमें करोड़ों रुपए का खेल हुआ है, नहीं कर पाती। वह शासनादेश आचार संहिता लागू होने के बाद किया गया है, आबकारी विभाग में किया गया है, जिसके जरिए जो उच्च स्पेसिफाइड मदिरा है, उसके विक्रय के लिए कई नियमों को शिथिल करते हुए लोगो...