
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025″ के लेवल 2 की कार्यवाही की ओर बढ़ी हरिद्वार पुलिस
*"ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025" के लेवल 2 की कार्यवाही की ओर बढ़ी हरिद्वार पुलिस*
*मेडिकल स्टोर में बेची जा रही नशीली दवाएं हैं अब हरिद्वार पुलिस के रडार पर*
*एसएसपी के निर्देश पर समूचे जनपद में हरिद्वार पुलिस की ताबड़तोड छापेमारी*
*जनपद हरिद्वार के 500 से अधिक संदिग्ध मेडिकल स्टोर्स पर पुलिस की एक साथ छापेमारी, नियम विरुद्ध मेडिकल स्टोर्स पर जड़े ताले*
*शहर व देहात क्षेत्र में संदिग्ध मेडिकल स्टोर्स की रिपोर्ट कड़ी कार्रवाई हेतु प्रेषित*
*कार्यवाही के भय से मेडिकल स्टोर छोड़, गली मौहल्ले में भागते दिखे संचालक*
*"ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025"* को लेकर दृढ़संकल्प हरिद्वार पुलिस ने लेवल 2 में कदम बढ़ाते हुए एसएसपी श्री अजय सिंह के स्पष्ट दिशा निर्देश पर आज सिटी से लेकर देहात तक समूचे जनपद में संदिग्ध मे...