
पौड़ी में 5 साल के मासूम को गुलदार ने बनाया अपना शिकार.. घर से लेकर गांव में मातम दहशत में ग्रामीण
पौड़ी में 5 साल के मासूम को गुलदार ने बनाया अपना शिकार.. घर से लेकर गांव में मातम दहशत में ग्रामीण
पौड़ी के पाबौ ब्लाक के निसणी गांव मे पांच वर्षीय पीयूष पर गुलदार ने किया हमला
पांच वर्षीय बालक पीयूष खेलकर लौट रहा था अपने घर
झाड़ियों में घात लगाये बैठे गुलदार ने पीयूष पर किया हमला
गुलदार के हमले से गंभीर घायल बच्चे ने तोड़ा दम परिवार में मातम।।
एक के बाद एक गुलदार के हमले से दहसत में ग्रामीण।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पाबौ चौकी इंचार्ज दीपक पंवार।।
बच्चे का शव कब्जे में ले पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पौड़ी अस्पताल भेजा शव।।
गुलदार की दस्तक से ग्रामीणों में भारी आक्रोश दिखा उन्होंने वन विभाग से गुलदार को मारने की मांग की है वह...