*मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का पुरानी पेंशन बहाली पर ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया
बुधवार को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के शिष्टमंडल से मुलाक़ात के दौरान नव निर्वाचित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरानी पेंशन बहाली पर कर्मचारियों के लिए हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया ।
बुधवार को बीजापुर राज्य अतिथि गृह में पुरानी पेंशन पर मुख्यमंत्री से वार्ता के दौरान राज्य के कोने कोने से पहुंचे राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों के शिष्टमण्डल ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन पर मुख्यमंत्री जी को लगातार की जा रही अनदेखी से अवगत कराया। मुख्यमंत्री जी ने शिष्टमंडल को पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा है कि 2005 के वंचितो के लिए शीघ्र कार्यवाही करूंगा साथ ही 2005 के पश्चात के कर्मचारियों हेतु केंद्र को विधानसभा में संकल्प पारित किया जाएगा।
शिष्टमंडल से वार्ता के पश्चात संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल बडोनी ने कहा कि राज्य के लिए सौभाग्य...