Thursday, March 13News That Matters

Tag: Free pathology test scheme is a boon for patients: Dr. Dhan Singh Rawat

मरीजों के लिये वरदान है ‘निःशुल्क पैथोलॉजी जांच योजना’: डॉ0 धन सिंह रावत

मरीजों के लिये वरदान है ‘निःशुल्क पैथोलॉजी जांच योजना’: डॉ0 धन सिंह रावत

उत्तराखंड, गांव कनेक्शन, भारत, रिपब्लिक स्पेशल, हमारे बारे में
मरीजों के लिये वरदान है ‘निःशुल्क पैथोलॉजी जांच योजना’: डॉ0 धन सिंह रावत       अभी तक प्रदेशभर में 6.72 लाख लोग करा चुके हैं मुफ्त जांचें       प्रत्येक दिन औसतन 1500 लाभार्थी उठा रहे योजना का लाभ         सूबे में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार एवं सुढृढ़िकरण को लेकर राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। लोगों को सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार द्वारा ‘निःशुल्क पैथोलॉजी जांच योजना’ चलाई जा रही है, जिसके तहत आम जनता को 266 पैथोलॉजी जांच निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। इस महत्वकांक्षी योजना के तहत सभी सरकारी अस्पतालों में हर प्रकार की पैथोलॉजी जांचे जिसमें बायोप्सी, कैंसर मार्कर, हार्मोन प्रोफाइल, विटामिन स्तर नापने जैसी तमाम महंगी जांचें शामिल है। अब तक प्रदेशभर में 6.72 लाख से अधिक लोग इस...