Thursday, March 13News That Matters

Tag: Former Chief Minister Harish Rawat retaliated on Vijay Bahuguna

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का विजय बहुगुणा पर पलटवार कहा लालकुआं मेरे लिए मौत का कुआँ नहीं अमृत कुंड होगा साबित

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का विजय बहुगुणा पर पलटवार कहा लालकुआं मेरे लिए मौत का कुआँ नहीं अमृत कुंड होगा साबित

Uncategorized, उत्तराखंड, गांव कनेक्शन, भारत, रिपब्लिक स्पेशल
पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा था हरीश रावत के लाल कुआं राजनीतिक रूप से मौत का कुआं साबित होगा ऐसे में हरीश रावत ने अब विजय बहुगुणा पर पलटवार करते हुए कहा है कि   #भाजपा के नेता मेरा अपमान करते-करते #लालकुआं के लिए भी गलत मनोवृति का परिचय दे रहे हैं! भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और एक पूर्व मुख्यमंत्री का बयान है कि हरीश रावत राम-नगर से निकलकर कुएं में चले गए हैं। मैं भाजपा के नेताओं से कहना चाहता हूंँ कि भाजपा के लोगों ये लालकुआं, अमृत कुंड है। इसी अमृत कुंड से हरीश रावत जी जिस अमृत को लेकर आएगा, वही अमृत लालकुआं के भी विकास को शीर्ष पर पहुंचाएगा और उत्तराखंड के विकास को भी गति देने का काम करेगा।   भाजपा के लोगों आपने 5 साल विकास को मारा है, उस विकास को फिर से खड़ा करने के लिए अमृत की ही जरूरत है और मैं उसी अमृत की तलाश में लालकुआं आया...