काश्तकारों का मुआवजा समय पर दिया जाए: महाराज विधानसभावार द्वितीय चरण स्टेज-2 सड़कों की हुई समीक्षा
काश्तकारों का मुआवजा समय पर दिया जाए: महाराज
विधानसभावार द्वितीय चरण स्टेज-2 सड़कों की हुई समीक्षा
मंत्री ने की विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में सड़कों की रिपोर्ट तलब
देहरादून।
प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, सिंचाई, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति सतपाल महाराज ने लोक निर्माण विभाग की बैठक में विधानसभावार द्वितीय चरण स्टेज 2 सड़कों की वर्ष 2022 से अब तक की कार्य प्रगति के साथ-साथ अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग तथा वन विभाग को भूमि स्थानांतरण से संबंधित कार्यों की समीक्षा करने के अलावा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि काश्तकारों का मुआवजा समय पर दिया जाए और विभिन्न खंडों से संबंधित देनदारियों का तत्काल भुगतान किया जाए।
प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, सिंचाई, जलागम, ...