Wednesday, March 12News That Matters

Tag: Dhami government started the exercise

धामी सरकार ने शुरू की कसरत, नए सिरे से होगा प्रदेश की 7791 ग्राम पंचायतों का परिसीमन,

धामी सरकार ने शुरू की कसरत, नए सिरे से होगा प्रदेश की 7791 ग्राम पंचायतों का परिसीमन,

उत्तराखंड, गांव कनेक्शन, भारत, रिपब्लिक स्पेशल, हमारे बारे में
धामी सरकार ने शुरू की कसरत, नए सिरे से होगा प्रदेश की 7791 ग्राम पंचायतों का परिसीमन, पंचायतों के विकास और ग्रामीणों की सहूलियत को देखते हुए लिया   फैसला       उत्तराखंड की 7791 ग्राम पंचायतों का नए सिरे से परिसीमन किया जाएगा। पंचायतों के विकास और ग्रामीणों की सहूलियत को देखते धामी सरकार ने इसकी कसरत शुरू कर दी है। शीघ्र ही इस संबंध प्रस्ताव राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लाया जाएगा। इसके बाद परिसीमन आयोग का गठन कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। पंचायतों के परिसीमन की यह प्रक्रिया प्रदेश में पहली बार अपनाई जाएगी     पहले जब कभी पंचायतों का गठन किया गया था, उस समय सीमित सड़कें थीं, लोग पैदल मार्गों से ही ब्लॉक, तहसील और जिला मुख्यालयों में आवागमन करते थे। अब स्थितियां बदल गई हैं। प्रदेश के तमाम गांव अब सड़कों से जुड़ चुके हैं।   &nbs...