
पहली अक्टूबर को उत्तराखंड के पीठसैंण में आयेंगे रक्षा मंत्रीः डॉ. धनसिंह रावत और, पेशावर कांड के नायक वीर चंद्रसिंह गढ़वाली की मूर्ति एवं स्मारक का करेंगे अनावरण
*पहली अक्टूबर को पीठसैंण में आयेंगे रक्षा मंत्रीः डॉ. धनसिंह रावत*
*पेशावर कांड के नायक वीर चंद्रसिंह गढ़वाली की मूर्ति एवं स्मारक का करेंगे अनावरण*
*घसियारी कल्याण योजना के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं को वितरित करेंगे किट*
*महिला समूहों को वितरित करेंगे पांच लाख तक के ब्याज मुक्त ऋण के चैक*
पेशावर कांड के नायक और स्वतंत्रता सेनानी वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की पुण्य तिथि पर एक अक्टूबर को केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पीठसैंण आयेंगे। केन्द्रीय रक्षा मंत्री वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली के पैतृक गांव में उनकी स्मृति में मूर्ति का अनावरण एवं स्मारक का लोकार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके अलावा राजनाथ सिंह सहकारिता विभाग के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत रूपये पांच लाख तक के ब्याज मुक्त ऋण के चैक महिला स्वयं समूहों को वितरित करेंगे, साथ ही राठ विक...