सीडीएस विपिन रावत की तेरवहीं में दिल्ली एयरफोस ऑडिटोरियम पुहंचकर कर्नल कोठियाल ने दी श्रद्धांजलि,कहा जरनल का असमय जाना देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण: आप
सीडीएस विपिन रावत की तेरवहीं में दिल्ली एयरफोस ऑडिटोरियम पुहंचकर कर्नल कोठियाल ने दी श्रद्धांजलि,कहा जरनल का असमय जाना देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण: आप*
दिल्ली
आज आप पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ने दिल्ली के एयरफोर्स ऑडिटोरियम पहुंचकर देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत और उनकी पत्नि की तेरहवीं में पहुंचकर उनको अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने दिवंगत जनरल विपिन रावत और उनकी स्वर्गवासी पत्नि की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना भी की।
एक जारी किए गए बयान में उन्होंने कहा, सीडीएस रावत का अचानक चले जाना सबके लिए बडे ही दुर्भाग्य की बात है। ये पूरे देश,उत्तराखंड के साथ उनके लिए व्यक्तिगत तौर पर बड़ा नुकसान है। उन्होंने कहा वो हमेशा से उनके मेंटोर रहे और रहेंगे। उनके विचारों और सोच को आगे बढ़ाना उनका उद्देश्य रहेगा। उन्होंने बताया,सीडीएस रावत के साथ उनके ...