Saturday, November 22News That Matters

Tag: CM धामी की पहल से 06 बायो शौचालय वैनों की रवानगी से स्थानीय जनप्रतिनिधियों में खुशी की लहर

CM धामी की पहल से 06 बायो शौचालय वैनों की रवानगी से स्थानीय जनप्रतिनिधियों में खुशी की लहर      

CM धामी की पहल से 06 बायो शौचालय वैनों की रवानगी से स्थानीय जनप्रतिनिधियों में खुशी की लहर    

उत्तराखंड, Dehradun, रिपब्लिक स्पेशल
​ ​CM धामी की पहल से 06 बायो शौचालय वैनों की रवानगी से स्थानीय जनप्रतिनिधियों में खुशी की लहर   माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को अपने निजी आवास नगला तराई से 06 बायो शौचालय वैनों को हरी झंडी दिखाकर जनपद चंपावत के लिए रवाना किया। यह पहल रेकिट और प्लान इंडिया की ओर से कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत की गई है। इस पहल का उद्देश्य आगामी पूर्णागिरि मेले सहित जनपद चम्पावत में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं व यात्रियों के दृष्टिगत स्वच्छता और जन स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना है। रेकिट संस्था ने जिला प्रशासन चंपावत को CSR के तहत पूर्णागिरि मेले हेतु मोबाइल टॉयलेट वैनें उपलब्ध कराई हैं, ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ एवं सुरक्षित शौचालय सुविधा प्राप्त हो सके। इन छह वैनों में चार महिला एवं चार पुरुष शौचालयों के साथ-साथ दो चेंजिंग रूम भी उ...