Tuesday, July 1News That Matters

Tag: Chief Mahendra Rana inaugurated the program by planting fruitful saplings by applying tilak to Mother Earth.

पौड़ी गढ़वाल : ग्राम दिउसा विकास खण्ड द्वारीखाल में प्रमुख महेन्द्र राणा ने भूमि पूजन कर धरती माता को तिलक लगा कर फलदार पौध रोपण कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।

पौड़ी गढ़वाल : ग्राम दिउसा विकास खण्ड द्वारीखाल में प्रमुख महेन्द्र राणा ने भूमि पूजन कर धरती माता को तिलक लगा कर फलदार पौध रोपण कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।

उत्तराखंड, गांव कनेक्शन, भारत, रिपब्लिक स्पेशल, हमारे बारे में
पौड़ी गढ़वाल : ग्राम दिउसा विकास खण्ड द्वारीखाल में प्रमुख महेन्द्र राणा ने भूमि पूजन कर धरती माता को तिलक लगा कर फलदार पौध रोपण कर कार्यक्रम का उदघाटन किया।   ग्राम दिउसा में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने किया हरैला कार्यक्रम का शुभारम्भ हरैला पखवाडा कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम दिउसा विकास खण्ड द्वारीखाल में प्रमुख महेन्द्र राणा ने भूमि पूजन कर धरती माता को तिलक लगा कर फलदार पौध रोपण कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। प्रधान ग्राम पंचायत दिउसा यशपाल सिंह की अध्यक्षता में हरैला कार्यक्रम की बैठक में मुख्य अतिथि प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा नें कहा कि हमें लोगो को पेड लगाने एवं उनकी सुरक्षा के लिए प्रेरित करना चाहिये हमारे पूर्वज पेडो के महत्व को जानते थे उन्होने पहिले से ही आम, पीपल, बरगद, नीम अन्य फलदार एवं वन प्रजाति के वृक्षो को लगाकर हमे पर्यावरण स्वच्छता की पहल की है हमारे पूर्वज ब...