Thursday, March 13News That Matters

Tag: Chief Kaljikhal Bina Rana and Chief Dwarikhal Mahendra Singh Rana participated in the Golden Jubilee celebrations at Government Inter College Puriyadag of development block Kaljikhal.

विकास खण्ड कल्जीखाल के राजकीय इण्टर काॅलेज पुरियाडाॅग में स्वर्ण जयन्ती समारोह में प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा एवं प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा ने की शिरकत

विकास खण्ड कल्जीखाल के राजकीय इण्टर काॅलेज पुरियाडाॅग में स्वर्ण जयन्ती समारोह में प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा एवं प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा ने की शिरकत

उत्तराखंड, गांव कनेक्शन, भारत, रिपब्लिक स्पेशल, हमारे बारे में
विकास खण्ड कल्जीखाल के राजकीय इण्टर काॅलेज पुरियाडाॅग में स्वर्ण जयन्ती समारोह में प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा एवं प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा ने की शिरकत     राजकीय इण्टर काॅलेज पुरियाडाॅग बीर पुरिया नैथानी की जन्म स्थली राजकीय इण्टर काॅलेज पुरियाडाॅग के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयन्ती समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रमुख बीना राणा ने मुख्य अतिथि  एवं प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। प्रमुख बीना राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि रा0इ0का0 पुरिया डाॅग के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयन्ती समारोह मनाये जाने पर सभी गुरूजनों, छात्र-छात्राओं, प्रधानाचार्य एवं सभी जन प्रतिनिधियों, को बधाई देती हॅू। यहाॅ पर शिक्षा की गुणवत्ता बहुत अच्छी है तथा प्रधानाचार्य का अनुशासन भी काबिले तारिफ है अध्यक्ष एवं जन प्रतिनिधियों के सहयोग से ही ...