Friday, March 14News That Matters

Tag: Chief Dwarikhal Mahendra Rana offered prayers in the Jhali Mali temple of Kunkuli village of Kaljikhal development block.

विकासखण्ड कल्जीखाल के कुनकुली गांव के झाली माली मन्दिर में प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने की पूजा अर्चना

विकासखण्ड कल्जीखाल के कुनकुली गांव के झाली माली मन्दिर में प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने की पूजा अर्चना

उत्तराखंड, गांव कनेक्शन, भारत, रिपब्लिक स्पेशल, हमारे बारे में
विकासखण्ड कल्जीखाल के कुनकुली गांव के झाली माली मन्दिर में प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने की पूजा अर्चना आज प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा के कल्जीखाल ब्लाॅक के कुनकुली गांव में झाली माली मन्दिर में पहुंचने पर ग्रामवासियों द्वारा ढोल दमाउ एवं फूल मालाओं से  स्वागत किया गया। आज कुनकुली गांव के झालीमाली मन्दिर में 03 दिवसीय पूजन कार्यक्रम के अवसर पर प्रथम दिन महेन्द्र सिंह राणा ने प्रतिभाग किया। अपने सम्बोधन में महेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि कोरोना काल में हम देवी देवताओं का पूजन नही कर सके, लेकिन आज प्रत्येक गाव में देवी देवताओं का पूजन किया जा रहा है।  यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हमें अपनी पुरानी पीढियों से चली आ रही परम्पराओं को जीवन्त रखना है। हमारे उत्तराखण्ड में देवी देवताओं का वास है।  आज देवी पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पर मुझे अच्छा लगा। मैं कुनकुली गांव के सभी ग्...