Thursday, May 1News That Matters

Tag: bus carrying 35 passengers fell into ditch

गंगोत्री हाईवे पर हादसा, खाई में गिरी 35 यात्रियों को लेकर जा रही बस, सात की मौत, 28 घायल,

गंगोत्री हाईवे पर हादसा, खाई में गिरी 35 यात्रियों को लेकर जा रही बस, सात की मौत, 28 घायल,

उत्तराखंड, गांव कनेक्शन, भारत, रिपब्लिक स्पेशल, हमारे बारे में
गंगोत्री हाईवे पर हादसा, खाई में गिरी 35 यात्रियों को लेकर जा रही बस, सात की मौत, 28 घायल, जानकारी के अनुसार, बस संख्या(uk 07 8585) 35 यात्रियों को लेकर गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे की सूचना पर थाना मनेरी पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ और आपदा प्रबंधन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। कुछ देर में डीएम अभिषेक रूहेला और एसपी अर्पण यदुवंशी भी मौके पर पहुंच गए। देर शाम तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 28 घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया गया। एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि बस में तीर्थयात्री व ड्राइवर व हेल्पर सहित कुल 35 लोग सवार थे। सात के शव बरामद किए जा चुके हैं हादसे में इनकी गई जान 1. मीना बेन उपाध्याय(51) 2. गणपतराम मेहता,(61) 3. दक्षा मेहता(57) 4. राजेश मैर(40) 5. अनिरूद्ध जोशी(35) 6. गिगा बाई भमर(40) ...