Wednesday, July 2News That Matters

Tag: Block chief Mahendra Rana told the officers in the meeting: I am accountable to the people. Whatever public problems are kept here

ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा ने बैठक में अफसरों से कहा : मैंं जनता के प्रति जबावदेह हूँ। जो भी जन समस्याएं यहां पर रखी हैं, उनका निदान एक सप्ताह में करें।

ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा ने बैठक में अफसरों से कहा : मैंं जनता के प्रति जबावदेह हूँ। जो भी जन समस्याएं यहां पर रखी हैं, उनका निदान एक सप्ताह में करें।

उत्तराखंड, गांव कनेक्शन, भारत, रिपब्लिक स्पेशल
ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा ने बैठक में अफसरों से कहा : मैंं जनता के प्रति जबावदेह हूँ। जो भी जन समस्याएं यहां पर रखी हैं, उनका निदान एक सप्ताह में करें।   क्षेत्र पंचायत द्वारीखाल की बैठक में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा नेअधिकारियों को दिये कार्य प्रणाली में सुधार के निर्देश आज क्षेत्र पंचायत द्वारीखाल की क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक जनरल विपिन रावत सभागार में प्रमुख महेन्द्र राणा की अध्यक्षता में शुरू हुई इससे बैठक से पहले प्रमुख महेन्द्र राणा, जिलाधिकारी पौडी डा0 जोगदांडे, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे द्वारा विकासखण्ड परिसर में हरेला कार्यक्रम के अन्तर्गत फल-पौध रोपण कार्य किया गया। बैठक में विभागवार समीक्षा की गयी। प्रमुख महेन्द्र राणा ने जिलाधिकारी पौडी डा0 जोगदांडे एवं मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे को द्वारीखाल क्षेत्र पंचायत में प्रथम बार प्रतिभाग करने पर शाल...