
बच्चों के लिये मां का आंचल साबित हो रही आयुष्मान योजनाःस्वास्थ्य मंत्री बोले आयुष्मान मतलब निःशुल्क इलाज
*बच्चों के लिये मां का आंचल साबित हो रही आयुष्मान योजनाः डॉ0 धन सिंह रावत*
*सूबे के 10 हजार बीमार नौनिहालों को मिला आयुष्मान का आशीर्वाद*
*बच्चों की गंभीर बीमारी में काम आया आयुष्मान कार्ड, मिला उपचार*
*स्वास्थ्य मंत्री बोले आयुष्मान मतलब निःशुल्क इलाज*
देहरादून, 18 जुलाई 2022
सूबे के नौनिहालों के लिये आयुष्मान योजना मां का आंचल साबित हो रही है। योजना के तहत नवजात शिशु से लेकर चार वर्ष आयु वर्ग के दस हजार से अधिक बीमार नौनिहालों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध की गई। जिस पर सरकार ने रूपये 32.38 करोड़ खर्च किये। नौनिहालों को बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करना राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में हैं। उन्हें सेहतमंद और रोग मुक्त रखने के उद्देश्य से सरकार द्वारा ब्लॉक स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने ...