Sunday, August 24News That Matters

Tag: at 1940

आज समय 1940 पर थाना लक्ष्मण झूला द्वारा एसडीआरएफ को सूचना मिली कि नीलकंठ रोड पर दोबाटा के पास एक वाहन खाई में गिर गया है।

आज समय 1940 पर थाना लक्ष्मण झूला द्वारा एसडीआरएफ को सूचना मिली कि नीलकंठ रोड पर दोबाटा के पास एक वाहन खाई में गिर गया है।

उत्तराखंड, गांव कनेक्शन, भारत, रिपब्लिक स्पेशल
*यहाँ देर रात वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, SDRF मौके पर*   आज समय 1940 पर थाना लक्ष्मण झूला द्वारा एसडीआरएफ को सूचना मिली कि नीलकंठ रोड पर दोबाटा के पास एक वाहन खाई में गिर गया है।   उक्त सूचना पर पोस्ट ढालवाला से मुख्य आरक्षी अर्जुन पवार  के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल  घटनास्थल  के लिये रवाना हुई।   घटनास्थल पर एक  Eco स्पोर्ट्स गाड़ी, वाहन संख्या UK14 8151  दुर्घटनाग्रस्त थी, जिसमे 4 लोग (03 महिला व 01 पुरूष ) सवार थे। सभी घायलों को रेस्क्यू कर AIIMS पहुंचाया गया।  ...