Sunday, September 14News That Matters

Tag: approval has been given to construct a road from Sumwa to Thangla and from Mandi to Sangchokhla in the Nelong valley of Uttarkashi to facilitate the movement of the state up to the border with China.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि   प्रधानमंत्री Narendra Modi  के नेतृत्व में देश की सीमाओं को निरंतर सशक्त व सुरक्षित बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य की चीन से लगती सीमा तक आवाजाही को सुगम बनाने हेतु उत्तरकाशी की नेलांग घाटी में सुमवा से थांगला तक व मंडी से सांगचौखला तक सड़क निर्माण को स्वीकृति दी गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री Narendra Modi के नेतृत्व में देश की सीमाओं को निरंतर सशक्त व सुरक्षित बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य की चीन से लगती सीमा तक आवाजाही को सुगम बनाने हेतु उत्तरकाशी की नेलांग घाटी में सुमवा से थांगला तक व मंडी से सांगचौखला तक सड़क निर्माण को स्वीकृति दी गई है।

Uncategorized, उत्तराखंड, गांव कनेक्शन, भारत, रिपब्लिक स्पेशल, हमारे बारे में
उत्तराखंड कि चीन से लगती सीमा तक आवाजाही को सुगम बनाने हेतु उत्तरकाशी की नेलांग घाटी में सुमवा से थांगला तक व मंडी से सांगचौखला तक सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री Narendra Modi के नेतृत्व में देश की सीमाओं को निरंतर सशक्त व सुरक्षित बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य की चीन से लगती सीमा तक आवाजाही को सुगम बनाने हेतु उत्तरकाशी की नेलांग घाटी में सुमवा से थांगला तक व मंडी से सांगचौखला तक सड़क निर्माण को स्वीकृति दी गई है। आदरणीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने और उत्तराखण्ड के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।...