Tuesday, July 1News That Matters

Tag: Abhinav Thapar’s campaign extended beyond street plays on the loot of private hospitals

निजी अस्पतालों की लूट पर नुक्कड़ नाटकों से आगे बढ़ा अभिनव थापर का अभियान

निजी अस्पतालों की लूट पर नुक्कड़ नाटकों से आगे बढ़ा अभिनव थापर का अभियान

Uncategorized, उत्तराखंड, गांव कनेक्शन, भारत, रिपब्लिक स्पेशल
*निजी अस्पतालों की लूट पर नुक्कड़ नाटकों से आगे बढ़ा अभिनव थापर का अभियान ।* देहरादून। कोरोना महामारी की दोनों-लहरों ने एक ओर देश भर में त्राहिमाम मचाया तो वहीं संकट की इस घड़ी में अवसर ढूंढ निजी अस्पतालों ने लोगों को जमकर लूटा। संकट की घड़ी में निजी अस्पतालों की ओर से मचाई गई लूट को वापस लेने के लिए देहरादून निवासी अभिनव थापर ने सुप्रीम कोर्ट, नई दिल्ली में जनहित याचिका दायर की है। इस पर माननीय सुप्रीम कोर्ट की संयुक्त पीठ ने इस याचिका के निजी अस्पतालों द्वारा लिए गए अत्याधिक बिल चार्ज की अनियमिताओं, मरीजों को रिफंड जारी करने व पूरे देश के लिये सुनिश्चित गाइडलाइंस जारी करने के संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय, केंद्र सरकार और फिर समस्त राज्यों को जवाब-तलब किया।   अभिनव थापर ने कोरोना पीड़ितों से बिल एकत्रित करने के लिये प्रदेशभर में "लड़ाई अभी बाकी है, हिसाब अभी बाकी है" अभ...