
मोदी धामी की सरकार में उत्तराखंड मे आयोजित हो रहे G 20 सम्मेलन में भाग लेने 62प्रतिनिधिमंडल का देवभूमि उत्तराखंड में हुआ भव्य स्वागत..
मोदी धामी की सरकार में उत्तराखंड मे आयोजित हो रहे G 20 सम्मेलन में भाग लेने 62प्रतिनिधिमंडल का देवभूमि उत्तराखंड में हुआ भव्य स्वागत..
G20 सम्मेलन में प्रतिभाग करने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल/मेहमानों का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर तिलक, पुष्प वर्षा एवं तुलसी की माला पहना कर लोक सस्कृति से स्वागत अभिनंदन किया। राज्य की लोक संस्कृति एवं जीवन शैली से रूबरू होते हुए, प्रतिनिधि मंडल/मेहमानों एयरपोर्ट परिसर में राज्य की स्थानीय लोक संस्कृति कार्यक्रम का लुत्फ़ उठाते हुए नृत्य में शामिल हुए/ तस्वीर खिचवाई।
इसके उपरांत प्रतिनिधि मंडल/मेहमानों को फिलिट की अगुवाई के साथ वाहनों के माध्यम से नरेंद्रनगर के लिए रवाना किया, मार्ग पर स्थानीय लोगों, महिलाओ, एवं विद्यालय के छात्र छात्राओं ने उत्सव की तरह फूल वर्षा एवं राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर, हर्ष उल्लास के साथ जी 20 सम्मेलन में प्रतिभाग करने पंहुचे विद...