
मुख्यमंत्री धामी का ये गजब हेडलाइन मैनेजमेंट या वाकई बरगद हिलाकर दबाव महसूस कर रहे मुख्यमंत्री! मान लीजिए साढ़े चार साल त्रिवेंद्र-तीरथ पर दबाव डाल अफसर कराते रहे तबादले-पोस्टिंग
मुख्यमंत्री धामी का ये गजब हेडलाइन मैनेजमेंट या वाकई बरगद हिलाकर दबाव महसूस कर रहे मुख्यमंत्री! मान लीजिए साढ़े चार साल त्रिवेंद्र-तीरथ पर दबाव डाल अफसर कराते रहे तबादले-पोस्टिंग
देहरादून: चुनाव से चंद महीने पहले सीएम बनाए गए पुष्कर सिंह धामी जानते हैं न उनके पास चार-छह महीने का हनीमून पीरिएड है और ना ही सरकार और शासन चलाने का पूर्व का खासा तजुर्बा! लिहाजा ऐसा लगता है कि रणनीतिकारों ने आसान रास्ता समझाया है कि सीएम साहब हेडलाइन मैनेजमेंट पर फोकस रखिए। तभी तो सीएम पुष्कर सिंह धामी मंच से ललकारते कहते हैं कि मेरे शपथ ग्रहण में पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के आने पर प्रोटोकॉल में खड़े होने की बजाय जो अधिकारी अपनी कुर्सियों पर जमे रहे उनको बख़्शा नहीं जाएगा। हेडलाइन अच्छी बनी लेकिन किस अधिकारी पर क्या एक्शन हुआ मुख्यमंत्री ही जानते होंगे और किसी को खबर नहीं।...