Tuesday, July 1News That Matters

Tag: 17 किलो के पातल प्रजाति समेत आठ कछुए के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड: , 17 किलो के पातल प्रजाति समेत आठ कछुए  के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड: , 17 किलो के पातल प्रजाति समेत आठ कछुए के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड
, रुद्रपुर : रामपुर से कछुओं को बेचने दिनेशपुर आ रहे दो तस्करों को वन विभाग और दिनेशपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 17 किलोग्राम का एक पातल प्रजाति का कछुआ और भारतीय मृद शल्क के सात कछुए बरामद किए। बाद में वन विभाग ने दोनों के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया। साथ ही दोनों तस्करों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के रेंजर बीएस कैड़ा ने बताया कि शनिवार सुबह वन विभाग को सूचना मिली थी कि तस्कर कछुओं को बेचने के लिए दिनेशपुर की ओर ला रहे है। इस पर कार्रवाई करते हुए डिप्टी रेंजर प्रमोद त्रिपाठी, वन दरोगा शशि वर्धन अधिकारी, दिनेशपुर थाने में तैनात एसआई नवीन जोशी, वन आरक्षी भुवन मैनाली, कांस्टेबल चंदन और अशोक कुमार दिनेशपुर क्षेत्र के कंटोपा में पहुंचे। जहां गदरपुर की ओर से बाइक सवार दो युवक वन कर्मियों और पुलिस को देख भागने लगे। यह देख...