
11 नई यातायात लाईट को डीएम ने दी धनराशि
11 नई यातायात लाईट को डीएम ने दी धनराशि
जनमानस की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पल्टन बाजार में स्थापित किये गए 22 सीसीटीवी कैमरे एवं पीए सिस्टम का डीएम सविन बसंल एवं एसएसपी अजय सिंह ने आज कोतवाली देहरादून से विधिवत् शुभारंभ कर दिया है।
जिलाधिकारी सविन बसंल ने कहा कि जो भी हमारे संसाधन है वह जनमानस/सार्वजनिक हित के लिए है। सरकार की सभी सेवाओं एवं सामजिक योजना जिनपर सरकार व्यय कर रही है इन सभी सुविधाओं का उद्देश्य है अन्तिम छोर के व्यक्ति को लाभ मिले। इसके वे लिए निरंतर प्रयासरत् है। उन्होंने कहा कि जनहित जो भी सुझाव मिलेंगे उन पर विचार किया जाएगा।
आपको बता दे कि जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के संयुक्त भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पल्टन बाजार में जनमानस, व्यापारियों, महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पिंक बूथ बनाने के निर्देश...