
उतराखंड . ख़बर देहरादून से : अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबानी क़ब्ज़े के बाद देहरादून IMA में ट्रेनिंग ले रहे 80 अफ़ग़ानी कैडेट्स का भविष्य अधर में और परिवार संकट में
ख़बर देहरादून से : अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबानी क़ब्ज़े के बाद देहरादून IMA में ट्रेनिंग ले रहे 80 अफ़ग़ानी कैडेट्स का भविष्य अधर में और परिवार संकट में
देहरादून: अमरिका ने अफ़ग़ानिस्तान छोड़ा नहीं कि चंद दिनों में तालिबान ने पूरा देश अपने क़ब्ज़े में ले लिया है। तालिबान के कहर से जहां अफ़ग़ानी महिलाएं सुरक्षित ठिकानों पर भाग रही वहीं काबुल के हामिद करज़ई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अफ़रा-तफ़री की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं। लेकिन तालिबानी कहर का खतरा सिर्फ वहाँ रह रहे लोगों तक ही सीमित नहीं है बल्कि दुनियाभर में अलग-अलग मक़सद से गए अफ़ग़ानी नागरिकों पर मानो संकट टूट पड़ा हो।ऐसा ही हाल देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में ट्रेनिंग ले रहे 80 अफगानी कैडेट्स का है। IMA में अफ़ग़ानी सेना के लिए तैयार हो रहे इन कैडेट्स का भविष्य तालिबानी सत्ता के बाद अब अधर में लटकता दिख रहा है। बताया...