
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश – अगले कुछ दिनों तक बरती जाए अतिरिक्त सतर्कता, हर आपात स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन तंत्र रहे पूरी तरह मुस्तैद
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश – अगले कुछ दिनों तक बरती जाए अतिरिक्त सतर्कता, हर आपात स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन तंत्र रहे पूरी तरह मुस्तैद
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चलाए जा रहे राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों एवं खतरे की संभावना वाले क्षेत्रों में जान-माल की सुरक्षा के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जाने और आपदा प्रभावितों को तत्परता से हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने राज्य में अगले कुछ दिनों के लिए मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन तंत्र निरंतर तैयार रहे।
...