
6 सितंबर 1968 को नैनीताल के झलुवा झाला(कालाढूंगी) में जन्मे सुरेश भट्ट हो सकते है उत्तराखण्ड के अगले मुख्यमंत्री! पढ़िए उनका पूरा राजनीतिक करियर
6 सितंबर 1968 को नैनीताल के झलुवा झाला(कालाढूंगी) में जन्मे
सुरेश भट्ट हो सकते है उत्तराखण्ड के अगले मुख्यमंत्री! पढ़िए उनका पूरा राजनीतिक करियर
उत्तराखंड: सुरेश भट्ट बनाये जा सकते है उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री !!!!
आपको बता दे इस समय सुरेश भट्ट उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री है।
गौरतलब है कि सुरेश भट्ट इससे पहले हरियाणा में भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) का पद संभाल रहे थे।
जीवन परिचय और राजनीतिक सफर
सुरेश भट्ट का जन्म 6 सितंबर 1968 को नैनीताल के झलुवा झाला(कालाढूंगी) में हुआ।
उनके पिता का नाम स्वर्गीय प्रेम बल्लभ और मां का नाम पार्वती देवी है। उनकी प्राथमिक शिक्षा गांव के ही प्राइमरी स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज लोहाघाट से और रा.इ.उ. माध्यमिक विद्यालय पंतस्थली सुनोड़ा में कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई पूरी की।
...