
सल्ट के अमर वीर सपूतों के शहीद दिवस पर कल खुमाड पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे कर्नल कोठियाल – आप
कल सल्ट के खुमाड पहुंचकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे कर्नल कोठियाल - आप
सल्ट के अमर वीर सपूतों के शहीद दिवस पर कल खुमाड पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे कर्नल कोठियाल - आप
खुमाड गोलीकांड की 79 वीं बरसी पर कल आप पार्टी के वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल सल्ट के खुमाड स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। सल्ट क्षेत्र के लगभग सभी गांवों से आजादी के आंदोलन की अलख जगी थी, लेकिन खुमाड़ गांव एक ऐसा गांव है जहां 5 सिंतबर 1942 को 4 अमर शहीदों की शहादत से ये पूरा क्षेत्र हमेशा के लिए अमर हो गया।
पांच सितंबर 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो मुहिम के दौरान यहां सैकडों लोगों की भीड जुटी थी, जिसे तितर बितर करने के लिए अंग्रेजों ने इस सभा में अंधाधुंध गोलियां चलवा दी थी, और इस गोलीकांड में दो सगे भाई खीमानंद , गंगाराम समेत बहादुर सिंह ...