
श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के दिशा-निर्देशन में श्री झण्डे जी के नीचे लगी लकड़ी की कैंचियों को थामे श्रद्धालुजन श्री झण्डे जी को उठा रहे थे। शनिवार शाम 4 बजकर 25 मिनट पर श्री झण्डे जी का आरोहण हुआ
श्री झण्डे जी का आरोहण:आस्था के महाकुंभ का साक्षी बनने
को उमड़ा भारी जन सैलाब
श्री झण्डे जी के आरोहण के समय बाज की इस चमत्कारी उपस्थिति को श्री गुरु राम राय जी महाराज की सूक्ष्म उपस्थिति के रूप में हर साल दर्ज किया जाता है। इसके साथ ही खुशियों में सराबोर संगतें व दूनवासी झूमने लगे।
श्री गुरु राम राय जी महाराज व श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के जयकारों से गूंजी द्रोणनगरी( श्री झण्डे जी का आरोहण)
श्री दरबार साहिब में शाम 4 बजकर 25 मिनट पर हुआ श्री झण्डे जी का आरोहण
श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज के दिशा-निर्देशन में श्री झण्डे जी के नीचे लगी लकड़ी की कैंचियों को थामे श्रद्धालुजन श्री झण्डे जी को उठा रहे थे। शनिवार शाम 4 बजकर 25 मिनट पर श्री झण्डे जी का आरोहण हुआ
श्री झण्डे जी पर शीश नवाने से सभी की मन्नतें पूरी होती हैं, यही वजह ...