शिवगंगा एनक्लेव वासियों ने धूम धाम से मनयी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ
शिवगंगा एनक्लेव वासियों ने धूम धाम से मनयी स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ
सहस्त्रधारा रोड, डांडालखौड़ स्थित "शिवगंगा एनक्लेव" के निवासियों ने रविवार को अपनी सोसाइटी "शिवगंगा एनक्लेव जनकल्याण समिति" के बैनर तले प्रस्तावित शिव मंदिर परिसर में सुबह नौ बजे अमृत महोत्सव के रूप में आजादी की 75वीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया। आजादी के इस महोत्सव के मौके पर "शिवगंगा एनक्लेव" की मातृ शक्ति और पुरूषों के साथ ही बच्चों की भी भारी संख्या में भागीदारी रही।
आज देशभर में रविवार यानी 15 अगस्त को 200 वर्षों की लंबी अंग्रेजी दास्ता से आजादी पाने का जश्न मनाया गया। इसी उपलक्ष्य में आजादी के 75 में साल को शिवगंगा वासियों ने धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने देश की आजादी में योगदान देने वाले शहीदों को याद करते हुए उन्हें अपने श्रृद्धासुमन अर्पित किये। वक्ताओं ने बताया कि हम...