
विनोद चमोली ने कहा, भाजपा करेगी देहरादून का समग्र विकास
विनोद चमोली ने कहा, भाजपा करेगी देहरादून का समग्र विकास
आज दिनांक 8 जनवरी 2025 को धर्मपुर विधानसभा के विधायक विनोद चमोली जी के नेतृत्व में भाजपा में प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने वार्ड 81 प्रत्याशी राखी वार्ड 86 में प्रत्याशी पुष्पा नौटियाल वाला वार्ड 89मे प्रत्याशी उषा चौहान वार्ड 87 में प्रत्याशी पुष्कर चौहान वार्ड 86 में प्रत्याशी मंजू कौशिक रोड-शो एवं जनसभाएं की।
विधायक विनोद चमोली ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी देहरादून नगर निगम को एक ऐसा मेयर देने जा रही है जो की चुनाव के समय से ही महानगर देहरादून की विकास यात्रा (विजन) को लेकर योजनाओं के माध्यम से जनता के बीच में उतरा है जिसका एक मात्र लक्ष्य है की महानगर देहरादून नगर निगम के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं को दूर कर सेवक के रूप में सेवा करू।
मैंने और भारतीय जनता पार्टी ने धर्...