
वर्चुअल रैलियों में हरीश रावत ने ली बढ़त , बाकी कर रहे तैयारी हरीश रावत 2 रैली निपटा चुके
चुनाव आयोग ने अभी प्रदेश में वर्चुअल रैली के ही निर्देश दिए गए हैं ऐसे में बीजेपी जहां अभी रैलियों की तैयारी ही कर रही है वही हरीश रावत ने वर्चुअल रनिया शुरू भी कर दी है मंगलवार को जहां जसपुर विधानसभा में हरीश रावत ने वर्चुअल सभा की वहीं बुधवार को जागेश्वर विधानसभा के लोगों से वर्चुअल बातचीत हरीश रावत ने की
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने अपने फेसबुक लाइव, वर्चुअल चुनाव प्रचार के क्रम में विधानसभा जागेश्वर की जनता को सम्बोधित किया। जागेश्वर में उन्होंने अपना पुराना भावनात्मक रिश्ता जोड़ा। उन्होंने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों को गिनाया। साथ ही आगामी योजनाओं पर भी चर्चा की। कुछ वादे भी किए और कांग्रेस को सफल बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि ज्योतिर्लिंग में जागेश्वर धाम भगवान शिव का धाम, वहीं माँ बानड़ी देवी जी का मंदिर भी यहाँ व...