Wednesday, February 5News That Matters

Tag: लाभार्थी सम्मेलन से मिल रहा योजनाओं के क्रियानवयन का फीड बैक :चौहान

लाभार्थी सम्मेलन से मिल रहा योजनाओं के क्रियानवयन का फीड बैक :चौहान

लाभार्थी सम्मेलन से मिल रहा योजनाओं के क्रियानवयन का फीड बैक :चौहान

उत्तराखंड, रिपब्लिक स्पेशल
धामी की रैली मे उमड़ रहे स्वत:स्फूर्त सैलाव ने दिखाई लोस चुनाव से पहले नतीजों की तस्वीर: चौहान लाभार्थी सम्मेलन से मिल रहा योजनाओं के क्रियानवयन का फीड बैक :चौहान महिलाओं मे उत्साह, मोदी के मार्गदर्शन और धामी के नेतृत्व पर भरोसा भाजपा ने कहा कि धामी सरकार द्वारा युवा,महिला तथा आम जन के हित मे लिए गए निर्णय और योजनाओं का नतीजा है कि उनके रोड़ शो और रैलियों मे हुजूमi उमड़ रहा है। चुनाव से पहले उमड़ रहे जन समूह ने आगामी लोक सभा चुनाव की तस्वीर को साफ कर दिया है और मिशन 400 पार के लक्ष्य को सार्थक करने के लिए उत्तराखंड से पांचो सीटों पर भाजपा बड़े अंतर से परचम लहराने जा रही है। प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि जिस तरह लाखों लाभार्थियों से संपर्क में उनका आशीर्वाद पार्टी को मिल रहा है उससे कहा जा सकता है कि पार्टी 400 के आंकड़े को पार कर सकती है। उन्होंने तं...