
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का राहुल गांधी से वादा,कहा-उत्तराखंड में बनाएंगे कांग्रेस की सरकार
पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि वह वचन देना चाहते हैं कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बना कर देंगे। उन्होंने उत्तराखंड की जनता से वादा करते हुए नारे के रूप में कहा कि बनाओ बनाओ कांग्रेस सरकार, लाओ लाओ कांग्रेस सरकार, गैस का सिलेंडर नहीं होने देंगे पांच सौ के पार। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों को वचन देना चाहती है कि यदि कांग्रेस सत्ता में आएगी तो किसानों के मुदकमों को वापस लेंगे।
किसानों के नुकसान की भरपाई करेंगे। पहले कांग्रेस ने कानून बनाया था। जो जमीनों पर लंबे समय से काबिज है उन्हें मालिकाना हक दिया जाएगा। कांग्रेस की सरकार जाने के बाद वर्तमान सरकार ने जमीनों के मालिकाना हक को पीछे रख दिया। कांग्रेस की पहली ऐसी सरकार होगी जो एमएसपी को लागू करेगी। कांग्रेस सत्ता में आते ही सौ यूनिट बिजली देगी एवं उसमें बिजली के बिलों की माफी सम्मलित होगी।
कांग्रेस ने अभी अपना...