रेल संपत्ति हो या जनता की सेवा – RPF हर मोर्चे पर सतर्क और सक्षम!
रेल संपत्ति हो या जनता की सेवा – RPF हर मोर्चे पर सतर्क और सक्षम!
रेलवे स्टेशन देहरादून के कंटेनर स्टोर से चोरी हुए 133 कार्बन ब्रश के मामले में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी में शामिल दो अभियुक्तों और चोरी का सामान खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी हुई पूरी रेल संपत्ति बरामद कर ली गई है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹98,872 बताई गई है।
*मामला क्या था?*
दिनांक 20 सितम्बर 2025 को देहरादून रेलवे स्टेशन स्थित C&W ऑफिस के कंटेनर स्टोर का ताला तोड़कर 133 कार्बन ब्रश चोरी कर लिए गए थे। इस संबंध में RPF पोस्ट देहरादून में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था (मु.अ.सं. 02/25, धारा 3 RP(UP) एक्ट)।
*ऐसे हुआ खुलासा*
RPF देहरादून और CIB मुरादाबाद की संयुक्त टीम ने चोरी की सूचना मिलने के बाद संदिग्धों पर निगरानी रखनी शुरू...
