Thursday, March 13News That Matters

Tag: राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ बोले चुनाव बाद ऑडियो की होंगी जाँच

उत्तराखण्ड में  एक  भाजपा नेता का  ऑडियो वायरल जिस पर  कांग्रेस मुखर , राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ बोले चुनाव बाद ऑडियो की होंगी जाँच , जिसकी हैं आवाज वो जाएगा जेल

उत्तराखण्ड में एक भाजपा नेता का ऑडियो वायरल जिस पर कांग्रेस मुखर , राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ बोले चुनाव बाद ऑडियो की होंगी जाँच , जिसकी हैं आवाज वो जाएगा जेल

उत्तराखंड
उत्तराखंड में भाजपा के एक वरिष्ठ नेता का महिला के साथ अश्लील बात करने का वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर निशाना साथा। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ और डा. शमा ने देहरादून में उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए इस मुद्दे को लपक लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा का ऐसा ही चरित्र है। चुनाव के नतीजों के बाद इस आडियो की जांच कराई जाएगी। जिसकी भी आवाज है, उसे जेल जाना पड़ेगा।   प्रो. गौरव वल्लभ ने कहा कि इन दिनों जो आडियो वायरल हो रहा है, उसे हम आप परिवार के साथ नहीं सुन सकते हैं, लेकिन उसमें आवाज किसकी है, ये पूरे उत्तराखंड को पता चल गया है। ये आवाज एक रावण की है, जो दशरथ का वेश धारण करता है। वो कई बार रामलीला में दशरथ की एक्टिंग करता है। वो दशरथ नहीं है, वो रावण है। वो उत्तराखंड में भाजपा सरकार में मंत्री भी है। ये मैं नहीं कह रहा हूं, ...