
राज्य में पहली बार देहरादून को मिला आधुनिक लांग रेंज सायरन सिस्टम; आपातकालीन चेतावनी के लिए 08 और 16 किमी रेंज के सायरन से लैस होगा जिला प्रशासन
राज्य में पहली बार देहरादून को मिला आधुनिक लांग रेंज सायरन सिस्टम; आपातकालीन चेतावनी के लिए 08 और 16 किमी रेंज के सायरन से लैस होगा जिला प्रशासन
देहरादून 02 अगस्त, 2025(सू.वि.), जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल से आपदा एवं बाहरी आक्रमण के दृष्टिगत जनमानस को अलर्ट करने हेतु राज्य में प्रथमबार जनपद देहरादून में आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन स्थापित किए जा रहें, जिनका सफल ट्रायल पूर्ण हो चुका है तथा फाइनल कमिशिनिंग चल रही है।
आपदा एवं आपातकाल स्थिति से जनमानस की सुरक्षा एवं अलर्ट करने के लिए जिला प्रशासन की तैयारी एडवांस स्टेज पर हैं अब देहरादून जिले को आधुनिक लांग रेंज इमरजेंसी सायरन से लेस किया जा रहा है। शुरूआती चरण में जिले में 16 किमी एवं 08 किमी रेंज तक सुनाई देने वाले एडवांस टैक्नॉलाजी वाले 13 सायरन सभी प्रमुख स्थानों ...