
यमकेश्वर विधान सभा को आदर्श विधान सभा बनाने का लिया है महेन्द्र राणा ने सकल्प , जो बोलते है वो करके दिखाते है, राणा की कथनी एवं करनी में नही कोई अन्तर ( मिल गया बहुउद्देशीय भवन एवं मंच)
यमकेश्वर विधान सभा को आदर्श विधान सभा बनाने का लिया है महेन्द्र राणा ने सकल्प , जो बोलते है वो करके दिखाते है, राणा की कथनी एवं करनी में नही कोई अन्तर ( मिल गया बहुउद्देशीय भवन एवं मंच)
महेन्द्र राणा प्रमुख विकास खण्ड द्वारीखाल ने बहुउद्देशीय भवन एवं मंच का किया लोकार्पण
ऐतिहासिक गेंद मेला डाडामण्डी में प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने 30 लाख रूपये की लागत से निर्मित बहुउद्देशीय भवन एवं मंच का लोकार्पण गणमान्य अतिथियों एवं क्षेत्रीय जनता की गरिमामय उपस्थिति में किया गया।
आज प्रातः 10 बजे स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों ने प्रमुख द्वारीखाल का डाडामण्डी पहुंचने पर गाजे-बाजे एवं फूल-मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत पुरोहितों द्वारा मां कात्यायनी की पूजा अर्चना एवं हवन के साथ की गई तत्पश्चात शिलापट का लोकार्पण ।
महे...