
महेंद्र राणा ने कहा आप लोगों के सहयोग एवं आर्शीवाद की जरूरत है। आने वाली 28 तारीख को मेरे चुनाव चिहन उगता सूरज पर मोहर लगाकर अपना मतरूपी आर्शीवाद प्रदान करें।
महेंद्र राणा ने कहा आप लोगों के सहयोग एवं आर्शीवाद की जरूरत है। आने वाली 28 तारीख को मेरे चुनाव चिहन उगता सूरज पर मोहर लगाकर अपना मतरूपी आर्शीवाद प्रदान करें।
आज 9 कुल्हाड से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी महेन्द्र सिंह राणा ने अपने चुनाव प्रसार का कार्यक्रम अपने समर्थकों के साथ शुरू किया। भ्रमण कार्यक्रम की शुरूआत ग्राम पचंायत बरसूडी,भलगांव, महरगांव, भिलडगांव,थानखाल, ग्वीनबडा से की। क्षेत्र भ्रमण के दौरान महेन्द्र राणा को अपार जन समर्थन मिल रहा है। सभी स्थानों पर जनता ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। प्रत्याशी महेन्द्र सिंह राणा ने जनता से रूबरू होकर विकास कार्यो की चर्चा की उन्होने कहा कि हमने विकास किया है और आगे भी विकास को आगे बढायेगें। आगे भी विकासखण्ड द्वारीखाल विकास की दौड में ...