Wednesday, February 5News That Matters

Tag: महिला सशक्तिकरण की गारंटी नारी तू नारायणी के तहत 3 करोड़ “लखपति दीदी” बनाई जाएंगी

महिला सशक्तिकरण की गारंटी नारी तू नारायणी के तहत 3 करोड़ “लखपति दीदी” बनाई जाएंगी

महिला सशक्तिकरण की गारंटी नारी तू नारायणी के तहत 3 करोड़ “लखपति दीदी” बनाई जाएंगी

उत्तराखंड, रिपब्लिक स्पेशल
प्रधानमंत्री ने विकसित भारत बनाने का रोडमैप देश की जनता के समक्ष रखा है ये आने वाले पांच साल में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की गारंटी का संकल्प पत्र है, ये मोदी की गारंटी का पत्र है :धामी भाजपा का संकल्प पत्र : ये देश के समग्र विकास और आने वाले उज्ज्वल भविष्य के लिए मोदी की गारंटियां है :धामी धामी ने कहा इस संकल्प पत्र के माध्यम से विकसित भारत की नींव रखने के साथ ही राष्ट्रहित के मुद्दों को सम्मलित कर आने वाले 5 सालों में भारत को प्रगति पथ पर ले जाने का मार्ग प्रशस्त किया है   मुझे गर्व है कि उत्तराखंड "समान नागरिक संहिता विधेयक" को लागू करने वाला प्रथम राज्य है और अब इस संकल्प पत्र में भी देश भर में UCC को लागू कर समाज में व्याप्त कुरीतियों का अंत करने की गारंटी दी गयी है:धामी संकल्प पत्र में देश भर में पेपर लीक पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कानून का प्रावधान, मुझे खुशी...