Thursday, March 13News That Matters

Tag: मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का किया रंगारंग शुभारंभ

मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का किया रंगारंग शुभारंभ   

मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का किया रंगारंग शुभारंभ  

Dehradun, उत्तराखंड, रिपब्लिक स्पेशल
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का किया रंगारंग शुभारंभ इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज बहुत ही खुशी एवं हर्ष उल्लास का दिन है कि हम प्रीमियम टूरिज्म को प्रमोट कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि ब्रांड मसूरी इकोलॉजिकल, लेजर्ड, कल्चरल डेस्टिनेशन है। डीएम ने कहा कि कोई भी नई शुरुआत की जाती है वह जनमानस के हित के लिए ही की जाती है और इसका असर सभी पर किसी न किसी रूप में पड़ता है। यह सब विभागों की टीम भावना तथा जनमानस के सहयोग से ही संभव हो पाया है, हम किस प्रकार से अपनी कर्मस्थली जन्मस्थली को केवल आर्थिक रूप से ही नहीं बल्कि अपने सुझाव व सहयोग से कैसे प्रमोट कर आगे बढ़ा सकते हैं इसके लिए निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता है । बदलाव एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है हमें तकनीक के साथ ब्रांड मसूरी को कैसे आगे बढ़ाना है इसका प्रयास हम सब का रहेगा। उन्होंने स्थानीय व्यापारियों स्टेकह...