मंत्री जोशी ने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए कि सड़क सुधार और चौड़ीकरण एवं आपदा से संबंधित पुनर्निर्माण कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए
मंत्री जोशी ने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिए कि सड़क सुधार और चौड़ीकरण एवं आपदा से संबंधित पुनर्निर्माण कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज अपने कैंप कार्यालय में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ गढ़ी कैंट स्थित कैनाल रोड–टपकेश्वर मार्ग एवं डाकरा बाजार क्षेत्र में सड़क मार्ग के सुधारीकरण और चौड़ीकरण कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान मंत्री जोशी ने सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहे अतिक्रमणों को चिह्नित कर हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि सड़क पर किए गए सभी चिन्हित अतिक्रमणों को नोटिस जारी कर तीन दिन का समय दिया जाए और इसके उपरांत ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।
मंत्री गणेश जोशी ने लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ज्...
