
मंत्री जोशी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सड़कों और पुलों के पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
मंत्री जोशी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सड़कों और पुलों के पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज देहरादून के संतला देवी मार्ग, खैरी गांव और आसपास के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भेंट कर उनकी समस्याएं सुनी और गाजियावाला में क्षतिग्रस्त मार्ग के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री जोशी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को सड़कों और पुलों के पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार प्रदेश की रोड कनेक्टिविटी को सुचारू रखने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि यातायात और जनजीवन सामान्य हो सके। मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है ताकि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में शीघ्र राहत और पुनर्निर्माण ...