मंत्री जोशी ने अधिकारियों से कहा कि बरसात के मौसम में ढाल स्थिरीकरण और जल निकासी व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के भूस्खलन या यातायात अवरोध की स्थिति उत्पन्न न हो
मंत्री जोशी ने अधिकारियों से कहा कि बरसात के मौसम में ढाल स्थिरीकरण और जल निकासी व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के भूस्खलन या यातायात अवरोध की स्थिति उत्पन्न न हो
मसूरी से लौटते समय उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देर रात्रि देहरादून–मसूरी मोटर मार्ग स्थित गलोगी क्षेत्र में चल रहे निर्माणाधीन ट्रीटमेंट कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री जोशी ने सड़क निर्माण, जल निकासी व्यवस्था एवं सुरक्षा दीवारों से संबंधित कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्ता मानकों के अनुरूप और निर्धारित समयावधि में पूरे किए जाएं, ताकि आमजन को यातायात में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
स्थानीय नागरिकों ने मंत्री जोशी को अवगत कराया कि सड़क किनारे मिट्टी के ढेर लगे ह...



